दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया का पूरा बोलबाला है, और लाखो लोग सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे है, जी हां अपने सही सुना ऐसे बहुत से लोग है जो सोशल मीडिया पे अपना अकाउंट बनाकर अपना कंटेंट डालते है |
जिस से बदले में सोशल मीडिया उनको पैसे देता है, दोस्तों यह तो हो गयी पैसो की बात लेकिन इस के लिए आपको अपने कंटेंट पर क्लिक करवाना होगा, जिस के लिए आपको एक Attractive Thumbnail चाहिए होता है |
दोस्तों अगर आपका थंबनेल अच्छा नहीं है और वो इतना Attractive नही दिख रहा है तो आपके कंटेंट पर कोई क्लिक नहीं करेगा, और अगर आपके विडियो पर कोई क्लिक नहीं करेगा तो आपको उसका कोई फयदा नहीं होगा |
दोस्तों इसलिए हमने आपके लिए 15 ऐसे एप्प लेकर आये है जिसकी मदद से आप ( Youtube Thumbnail Kaise Banaye ) अपना एक 100% unique Attractive Thumbnail बना सकते है |
दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए 15 Apps For Attractive Thumbnail kaise banaye आपके साथ शेयर करते है हमारी आप इ एक बेनती है की आपको यह लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढना है तांकि आप से किसी भी तरह की जानकारी छुट न जाये |
आखिर आपको Youtube Thumbnail की क्या जरूरत है ?
दोस्तों आपने सुना ही होगा की first impression is the last impression . मान लीजिये आपने अपने You Tube पर बहुत ही अच्छा कंटेंट डाला है और लोग आप के कंटेंट पर क्लिक ही नहीं करते तो लोगो को कैसे पता चलेगा की आपका कंटेंट अच्छा है या फिर बुरा ?
दोस्तों इस का एक ही कारण होता है वो है आपका thumbnail जो आपके कंटेंट पर सबसे पहले शो होता है, अगर आपका Youtube Thumbnail Attractive नहीं है तो लोग उस पर क्यूँ क्लिक करेंगे |
अगर आपके कंटेंट पर यूजर नहीं आयेगा तो आपके सब्सक्राइबर भी नहीं बढेंगे जिस से आपका चैनल की ग्रोथ नहीं होगी और आप You Tube से पैसा नहीं कमा पाओगे |
तो दोस्तों इसके लिए आपको Thumbnail को Attractive बनाना पड़ेगा जिस से अगर कोई भी यूजर आपकी विडियो को पहली बार देखता है तो वो क्लिक करे |
15 Apps For Youtube Thumbnail Kaise Banaye 2022
दोस्तों हमने आपके लिए ऐसे ( Youtube Thumbnail Kaise Banaye ) 15 एप्प लेकर आये है , जिसकी मदद से आप Attractive Thumbnail बना सकते है और आप के कंटेंट को क्लिक करने से कोई नहीं रोक सकता |
- Canva
- PlaceIt
- Adobe Spark
- Snappa
- Visme
- Fotor
- PicMonkey
- Fotojet
- Creatopy
- PixTeller
- Picmaker
- Backgrounder
- Pixelixe
- VistaCreate
- BeFunky
ऑनलाइन उपयोग के लिए कैनवा सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक डिज़ाइन टूल में से एक है। इसमें ऐसे टेम्प्लेट शामिल हैं जो पेशेवर स्तर के YouTube थंबनेल बनाना आसान बनाते हैं, चाहे आपके पास डिज़ाइन का अनुभव हो या नहीं। आप इसे अपने किसी भी ग्राफिक डिज़ाइन कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं और यह 1 मिलियन से अधिक ग्राफिक्स, टेम्प्लेट, फ़ोटो, चित्र और फोंट के साथ ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस के साथ आता है जो उपयोग करने में बहुत आसान है।
जबकि कैनवा उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है, इसमें कुछ स्टॉक फोटो और क्लिप आर्ट जैसे भुगतान तत्व हैं। उन सभी तत्वों को डॉलर के संकेतों से चिह्नित किया गया है। या, आप प्रो संस्करण को लगभग $120/वर्ष में खरीद सकते हैं।
1. Canva

दोस्तों अगर आप सोच रहे है की Youtube Thumbnail Kaise Banaye तो हमने आपके लिए सबसे पहले नंबर पर canva टूल को रखा है, क्यूंकि दोस्तों हम भी पर्सनली canva का ही इस्तेमाल करते है |
दोस्तों canva टूल एक तो फ्री है अगर आप के पास इस टूल को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप canva को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको एक million graphics और साथ में templates, photos, images, and fonts with a drag-and-drop interface देखने को मिल जाता है |
लेकिन दोस्तों अगर आप canva का फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको कुछ टेम्पलेट फोटोज, इमेज और फोंट्स मिलते है, लेकिन आप इसकी मदद से unique और आकर्षित ( Attractive Thumbnail kaise banaye ) थंबनेल बना सकते है |
2. PlaceIt

दोस्तों PlaceIt एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप हमने सवाल Youtube Thumbnail Kaise Banaye का जवाब पा सकते है, दोस्तों यह टूल बहुत ही थंबनेल बनाने के लिए बहुत ही आसान टूल है|
दोस्तों इसकी के खासियत है की यह You Tube थंबनेल बनाने के के लिए amazing टेम्पलेट आपको देता है, और साथ में अगर आप को थंबनेल नहीं बनाना आता तो आप फिर भी आसानी से एक Attractive Thumbnail बना सकते है |
दोस्तों अगर आपका you tube पर गेमिंग चैनल है और आप अपनी विडियो के लिए Attractive Thumbnail बनाना चाहते है तो आप इसका पर्योग कर सकते है ,दोस्तों आप अपनी मनपसन्द के टेम्पलेट बना सकते है |
3. Adobe Spark

Adobe Spark अनुकूलन योग्य YouTube थंबनेल टेम्प्लेट प्रदान करता है जिनका उपयोग आप तेजी से अद्भुत थंबनेल बनाने के लिए कर सकते हैं। एडोब स्पार्क अपने पूर्व-निर्मित थंबनेल लेआउट के उपयोग के लिए शुल्क नहीं लेता है और यहां तक कि विशेष रूप से YouTube थंबनेल के लिए एक श्रेणी भी है। जबकि कुछ को सुविधाएँ थोड़ी बुनियादी लग सकती हैं, Adobe Spark आपको कस्टम पृष्ठभूमि, रंग, टेक्स्ट और अन्य तत्व जोड़ने देता है ताकि आपके थंबनेल बाहर खड़े हों। आप लगभग $100/वर्ष के लिए एक प्रीमियम योजना का विकल्प चुन सकते हैं।
दोस्तों Adobe Spark यह भी amazing टूल है जिसकी मदद से आप Attractive Youtube Thumbnail बना सकते है, जिस से आपकी विडियो पर ज्दोयादा से जयादा क्स्तोंलिक होने के चांस बढ़ जायेंगे और आप का चैनल Grow करने लग जायेगा |
दोस्तों इसकी खास बात यह है की अगर आप youtube के लिए थंबनेल बनाना चाहते है तो यह आपसे किसी तरह के पैसे नहीं लेता, और आपको custom backgrounds और साथ में colors, text, and other elements प्रदान करता है | जिसकी मदद से आपका thumbnail unique और ज्यादा आकर्षित लगने लगता है |
4. Snappa

दोस्तों Snappa की मदद से भी आप अपने youtube के लिए आकर्षित ( Youtube Thumbnail Kaise Banaye ) थंबनेल बना सकते है | दोस्तों Snappa टूल में आपको बहुत तरह के टेम्पलेट दिखाई देंगे और साथ में आपको High Resolution Images भी दिखने को मिलती है |
दोस्तों इसमें आपको canva की तरह ही फ्री अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है , और अगर आपको इसका Paid Version लेना है तो आप वो भी ले सकते है जिसमे आपको और भी नये नये फीचर देखने को मिलेगे |
5. Visme

दोस्तों अगर आप चाहते है की हमारे थंबनेल को देखकर हर कोई वियक्ति आपके थंबनेल पर क्लिक करे तो आप Visme टूल का उपयोग करकर 100% unique और ( Attractive Youtube Thumbnail Kaise Banaye ) थंबनेल बना सकते है |
दोस्तों Visme टूल में भी आपको ड्रैग-एंड-ड्रॉप प्लेटफ़ॉर्म में से बहुत सारे टेम्प्लेट हैं मिल जाते है, दोस्तों इसमें आप टेम्पलेट शेप को बदल सकते है और आप साथ में आप लोकेशन और साइज़ को भी आसानी से बदल सकते है |
दोस्तों इसमें आप Visme की स्क्रीन की Left Side से Panel से कस्टम टेक्स्ट, आइकन और ग्राफ़िक्स को Add कर सकते है | दोस्तों आप इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप के पास पैसे है तो आप इनका Paid Version भी ले सकते है जिस में आपको और भी बहुत तरह के फीचर दिखाई देने को मिलेगे |
6. Fotor

Fotor टूल भी थंबनेल ( Thumbnail kaise banaye ) बनाने के लिए मदद करता है, दोस्तों अगर आपने अपने थंबनेल को हमारी बताई हुई वेबसाइट की मदद से एक अच्छा सा Attractive Thumbnail बना लिए है |
तो आप Fotor की मदद से कुछ ही सेकंड में अपने थंबनेल को Edit कर सकते है , Fotor में अलग अलग तरह के फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल शामिल हैं | जिस की मदद से आप Photos को Crop कर सकते हैं, Photos का साइज़ बदल सकते हैं, तस्वीरों में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं |
दोस्तों इसमें आप photo collages,और graphic designs को आसानी से create कर सकते है , जिस से आप एक अलग ही level का Attractive Thumbnail बना सकते है |
7. PicMonkey

दोस्तों अगर आप अपने Facebook, Pinterest, YouTube, and Instagram के लिए Best थंबनेल ( Youtube Thumbnail Kaise Banaye ) बनाना चाहते है तो आप PicMonkey टूल का इस्तेमाल कर सकते है |
दोस्तों इसमें आपको 1000s of templates देखने को मिल जाएगी, जिस आप अपनी मर्जी का और अपनी Catagory के मुताबिक थंबनेल बना सकते है | दोस्तों इसमें आप अपनी खुद की फोटो , टेक्स्ट ग्राफ़िक्स और Logo को Add कर सकते है |
अगर आप को यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाते हैं? इसकी जानकरी नहीं आयर आप यूट्यूब थंबनेल बनाना चाहते है तो आपको थंबनेल बनाने के लिए एक ( instructions ) निर्देश प्रदान करते हैं | जिसकी मदद से आप शानदार ( youtube thumbnail kaise banaye 2022 ) थंबनेल आसानी से बना सकते है |
8. Fotojet

दोस्तों Fotojet एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप एक Amazing और आकर्षित Youtube Thumbnail बना सकते है | दोस्तों इस में आप आपको बहुत ही अच्छे टूल्स दिए जाते है जैसे की Photo Editing, Graphic Design, And Collage Making जिस से आप अपने थंबनेल को Great Look दे सकते है |
दोस्तों अगर आप सोच रहे है की आप को थंबनेल बनाना नहीं आता तो आप किसी बात की चिंता मत करे, यह टूल आपको 500 टेम्पलेट प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने You Tube के लिए थंबनेल ( Attractive Thumbnail kaise banaye ) बना सकते है | दोस्तों इसमें आप कई तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते है , साथ में अपने थंबनेल या फिर फोटो के आकार को भी बदल सकते है |
दोस्तों अगर आपके थंबनेल का साइज़ बड़ा है तो आप इस को क्रॉप भी कर सकते है , और साथ में आप रोटेट भी कर सकते है, दोस्तों इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत ही सिंपल सा देखने को इंटरफ़ेस दिखाई देता है जिस से आप को इसे इस्तेमाल करने में और भी आसानी होती है |
9. Creatopy

क्या आप की You Tube विडियो पर सिर्फ इम्प्रैशन पड़ते है और लोग उस पर क्लिक नहीं करते तो आप को अपनी विडियो के उपर क्लिक कराने के लिए Creatopy वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए |
इस में आप को Professionally Designed By Creatopy YouTube Thumbnail Template देखने को मिलेगे , जो की बहुत Attractive दिखाई देते है, अगर आप Creatopy वेबसाइट से Attractive Youtube Video Ke Liye ( thumbnail kaise banaye ) बनाना चाहते है तो आपकी विडियो पर क्लिक होने से कोई नही रोक सकता |
10. PixTeller

अगर आप एक भी रूपया दिए बिना फ्री में Attractive Youtube Video Ke Liye ( Thumbnail Kaise Banaye ) थंबनेल बनाना चाहते तो PixTeller वेबसाइट आपके लिए एक दम सही है |
दोस्तों इस में Thumbnail बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई खास जानकारी नहीं चाहिए, बस आपको इस में आपको अपनी catagory के रिलेटेड विडियो थंबनेल टेम्पलेट को चुनना होता है |
फिर आप कुछ ही सेकंड में अपनी catagory के रिलेटेड एक Youtube Video Ke Liye Attractive Thumbnail बना सकते है, और आपको कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती |
11. Picmaker

दोस्तों Picmaker वेबसाइट भी फ्री है जिसकी मदद से आप अपने You Tube विडियो के लिए शानदार थंबनेल बना सकते है, जिस में आपको 100,000 से भी ज्यादा Graphics elements , 700+ professionally designed templates , स्टॉक फोटोज और फ़िल्टर 1000 से भी अधिक प्रदान करता है |
दोस्तों इस टूल में आपको इमेज को पूरी तरह एडिट कर सकते है और साथ में अगर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते है तो आप इस टूल की मदद से यह भी कर सकते है |
12. Backgrounder

अगर आप को उपर दिए गये Attractive Thumbnail kaise banaye टूल अछे नहीं लगे तो हमने आप के लिए एक और टूल बताया है जिसकी मदद से आप अपने youtube चैनल के लिए बहुत ही दमदार थंबनेल बना सकते है |
दोस्तों यह टूल एक बेसिक है जिस को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, इस में आप को बहुत सारी टेम्पलेट मिल जाएगी, और आप को इस में एक खास बात का ध्यान रखना है आप को अपने youtube thumbnail के लिए सही साइज़ को चुनना होगा |
13. Pixelixe

अगर आप बिना किसी अकाउंट बनाये 100% Unique Thumbnai बनाना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए एक दम सही है | इस टूल की मदद से आप स्क्रैच दुआरा थंबनेल बना सकते है |
आपको सिर्फ अपनी डायमेंशन को सेलेक्ट करना है और Pixelixe’s drag-and-drop tools की मदद से आप इमेज को Add कर सकते है और साथ में आप इस में टेक्स्ट को छोटा या फिर बड़ा भी कर सकते है |
दोस्तों यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही फ्री है और बाद में आपको इसके पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आप फ्री में कुछ न कुछ thumbnail तो बना ही सकते है |
14. VistaCreate

VistaCreate में आपको सभी ग्राफ़िक डिज़ाइन सॉफ्टवेयर और टूल देखने को मिल जायेंगे ,और इस में आपको liberary फोटोज , और साथ में 250 के करीब फोंट्स देखने को मिल जाते है
अगर आप के पास खुद की इमेज या फिर कोई भी फॉण्ट है तो आप इसमें उसको भी डाल सकते है, दोस्तों VistaCreate में आप Thumbnail तो बना ही सकते है साथ में आप इस में Channel Art, और YouTube intro भी बना सकते है |
15. BeFunky

दोस्तों BeFunky टूल को हमने लास्ट में इस लिए रखा है क्यूंकि इसकी मदद से आप अपनी ही catagory के हिसाब से बहुत ही जबरदस्त थंबनेल ( Thumbnail kaise banaye ) बना सकते है |
इस में आपको BeFunky का YouTube थंबनेल मेकर को खोलना है और फिर अपनी मनपसंद टेम्प्लेट को चुनना है, फिर आपको जिस भी इमेज को एडिट करना है उस को चुनी होई टेम्पलेट के उपर ड्रैग ड्राप करना है |
दोस्तों फिर आपको अपने हिसाब से You Tube Ke Liye Thumbnail बनाना है, और बाद में उसको अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में सेव कर लेना है |
अंतिम शब्द – दोस्तों आपको Youtube Thumbnail Kaise Banaye 2022 यह जानकारी कैसी लगी अगर आप को अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है, और अपने सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है |
जिस से आपके चाहने वाले भी Youtube Thumbnail Kaise Banaye ये जानकारी को पढ़ कर एक Amazing थंबनेल बना सके |
hd thumbnail kaise banaye
दोस्तों अगर आप अपने Facebook, Pinterest, YouTube, and Instagram के लिए Best थंबनेल ( Thumbnail kaise banaye ) बनाना चाहते है तो आप PicMonkey टूल का इस्तेमाल कर सकते है |
youtube thumbnail kaise banaye 2022
दोस्तों canva टूल एक तो फ्री है अगर आप के पास इस टूल को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप canva को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको एक million graphics और साथ में templates, photos, images, and fonts with a drag-and-drop interface देखने को मिल जाता है
attractive thumbnail kaise banaye
अगर आप एक भी रूपया दिए बिना फ्री में Attractive Youtube Video Ke Liye ( Thumbnail Kaise Banaye ) थंबनेल बनाना चाहते तो PixTeller वेबसाइट आपके लिए एक दम सही है |