Kia Company Kaha Ki Hai : दोस्तों आज हम जानेगे की किआ कर कौन सा देश बनाता है ,और Kia Comapany Kis Desh Ki Hai | दोस्तों वैसे तो हर देश विदेश में बहुत सारी कार की बड़ी बड़ी कंपनी है जो एक से बढकर एक कार को लांच करती है | लेकिन आज हम आपको Kia Company Kaha Ki Hai के बारे में बताने जा रहे है | आपको हम इस लेख में किआ कंपनी के बारे में सभी जानकारी देने वाले है |

अगर आप भी किआ कंपनी की कार को खरीदने की सोच रहे है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है | क्यूंकि जब भी हम अपने लिए किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते है तो हम उस कंपनी के बारे में जानकरी इकठी करते है | जिस से हमें पता चलता है की जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट हम खरीद रहे है क्या वो कंपनी सही है ? क्या उस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा है या नहीं | तो दोस्तों जानते है की Kia Company Kaha Ki Hai |
Kia Company Kaha Ki Hai ?
Kia Company ‘ South Korea’ देश की है | किआ कंपनी का headquarters ‘ South Korea के Seoul शेहर में स्थित है | किआ कंपनी को दिसम्बर 1944 को पहली बार लांच क्या गया था | किआ कंपनी आज के समय में सबसे बड़ा कार ब्रांड बन चुकी है और किआ कंपनी मार्किट में बड़ी से बड़ी कंपनी को टकर दे रही है | लेकिन क्या आप जानते है की hyundai motors को KIA कंपनी की पेरेंटिंग भी कहा जाता है l
क्या आप यह जानते हैं कि साउथ कोरिया का यह दूसरा Best Selling ब्रांड बन चुका है l आज के समय में किया कंपनी में लगभग 55000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं l
Kia Company History In Hindi
दिसंबर 1944 में जब किया कंपनी की स्थापना हुई थी तब इस कंपनी का नाम kyungsung precision industry था | उस समय यह कंपनी स्टील ट्यूब और साइकिल के पार्ट्स बनाती थी | फिर 1952 में इस कंपनी ने अपना नाम बदलकर KIA रख लिया था | फिर इसके बाद KIA कंपनी कुछ बड़ी कंपनियां जैसे होंडा और MAZDA जैसे ब्रांड के लाइसेंस पर छोटी मोटरसाइकिल और छोटे ट्रक को बनाना शुरू किया था |इस के बाद KIA कंपनी ने अपना खुद का ऑटोमोबाइल 1973 में ऑटोमोबाइल असेंबलिंग प्लाट खोला था l
1992 में जब KIA मोटर्स ने अपना खुद के ब्रांड की कार बेचना शुरू किया था तो कंपनी ने 1995 में 24740 कारों को बेच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था KIA कंपनी में South Korea के अखर 起 (KI) का अर्थ होता है “उदय होना, या बाहर आना” और 亞 (A) शब्द का अर्थ होता है “पूर्व या एशिया”। इस कंपनी के नाम का पूरा अर्थ एशिया से उदय होने वाला और अंग्रेजी में “Rising from the East” भी कहा जाता है |
जानिए KIA Company के बारे में
स्थापना | 9 June,1944 |
मुख्यालय ( Kia Company Kaha Ki Hai ) | Seoul, South Korea |
संस्थापक | Kim Cheol-ho |
मालिक | Hyundai Motor Group |
चेयरमैन ( Chairman ) | Chung Eui-sun |
सीईओ ( Ceo ) | Song Ho-Sung |
वेबसाइट | kia.com |
Kia Company Ka Ceo Kaun Hai
Kia Company के CEO Song-Ho-sung हैं, और किआ कंपनी के CFO Jun-Young-Choi हैं और vice precident Woo-jeong-Joo हैं।
kia company india mein kab launch hui thi
Kia Motors India Private Limited भारत में 19 मई 2017 को लांच हुई थी | kia कंपनी ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में 536 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाया है | kia कंपनी ने भारत में सबसे पहले 22 अगस्त 2019 को पहली कार seltos को लांच किया था | आप को यह बात सुनकर हैरानगी होगी की उस दिन ही kia कंपनी की seltos कार की 6000 बुकिंग हो गयी थी | एक महीने बाद में एस कार की बुकिंग बढकर 40,000 हो गयी थी और फिर kia का नाम टॉप 5 की लिस्ट में दर्ज हुआ था|
Kia Full Form Kya Hai
दोस्तों क्या आप जानते है की Kia का Full Form Kya Hai अगर नहीं नहीं तो हम ने आपकी जानकारी को बढाने के लिए किआ कंपनी का फुल फॉर्म बताया है | इस कंपनी का फुल फॉर्म है Korean International Automotive
Kia Company Expensive Car List In India
- Kia Seltos: Rs. 10.89 lakh – 19.65 lakh
- Kia Sonet: Rs. 7.79 lakh – 14.89 lakh
- Kia Carnival: Rs. 24.99 lakh – 34.49 lakh
- Kia EV6 5: Rs. 60.95 Lakh
- Kia EV9 : Rs. 90.00 Lakh
Rajkot Updates News Elon Musk Pay 11 Billion In Taxes 2022
7 Best Tips For Tax Saving Scheme Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief
आज हमने क्या सीखा ? दोस्तों आज हमने आपको Kia Company Kaha Ki Hai के बारे में बताया है और साथ में हमने आपको Kia Company के बारे में और भी जानकारी दी है | जो की हमे आशा है की आपको पसंद आई होगी | अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है | जिस से अगर किसी ने Kia Company की कोई भी कार खरीदनी हो या फिर जानकारी चाहिए तो वो इस आर्टिकल से जानकारी ले सके |