( Amazing Top 10 Apps ) Khet Napne Wala Apps

दोस्तों अगर आप भी अपने खेत या खाली पड़ी जमीन का नाप लेना चाहते है तो हमने आप के लिए 10 अमेजिंग Khet Napne Wala Apps लेकर आये है | दोस्तों यह एप्प बिलकुल फ्री है , और आपको इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए कोई ज्यादा इन्टरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ती | दोस्तों वैसे तो पहले समय में जमीन का नाप जरीब के साथ किया जाता था |

लेकिन आज का युग डिजिटल हो गया है | अब अगर आप अपना खेत नापना चाहते है तो आप Khet Napne Wala Apps की मदद से अपने खेत को बस कुछ मिनटों में ही नाप सकते है | दोस्तों क्या आप को पता था की पहले किसी खेत को नापने के लिए कई घंटे लग जाते थे | दोस्तों आज का समय बहुत ही ज्यादा एडवांस हो गया है आगे होता रहेगा |

 Khet Napne Wala Apps,

तो दोस्तों आज को हम ऐसे अमेजिंग Khet Napne Wala Apps के बारे में बतायेगे | जिसकी मदद से आपका घंटो का काम चुटकियो में हो जायेगा | तो दोस्तों आईये देखते है की वो कौनसे Khet Napne Wala Apps है | जिस से आप अपने मोबाइल से जमीन नापने का तरीका जान सकेंगे |

Top 10 Amazing Khet Napne Wala Apps

तो दोस्तों अब जानते है की आखिर वो कौनसे Khet Napne Wala Apps है | जिस से आप अपने खेत को बहुत ही आसानी से नाप सकते है | दोस्तों आइये जानते है |

  1. GPS Fields Area Measure

दोस्तों Khet Napne Wala Apps में यह सबसे बेस्ट एप्प है | आप इस एप्प की मदद से अपने खेत या फिर खाली पड़ी जमींन को बहुत ही आसानी से नाप सकते है | इस एप्प को use करना भी बहुत आसान है | बस आप को एक बार इस एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करना है , फिर यह आप इस एप्प की मदद से अपने खेत की लम्बाई , चौड़ाई , और उस एरिया का पूरा नाप भी ले सकते है |

दोस्तों बस आप को इस एप्प को चलाते वक़्त यह याद रखना है की आप को इस एप्प में अपने खेत को अछे से सेलेक्ट करकर रखना है फिर यह एप्प आपका सारा काम खुद कर देगी | आपको और किसी भी फंक्शन को कुछ भी नहीं करना है | आप इस आप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

Download

2. GPS Area Calculator

GPS Area Calculator यह आप भी हमारी Khet Napne Wala Apps की लिस्ट में दुसरे नंबर पर है | दोस्तों बहुत से लोग इस एप्प को डाउनलोड करकर अपने खेत का नाप लेते है | इस आप में आप को बहुत सारी और सुविधाए भी देखने को मिलेगी |स्मार्ट मार्कर मोड , मजोर्मेंट यूनिट चेंजिंग, एरिया सर्च फैसिलिटी,मेज़रमेंट एडिटिंग, सॅटॅलाइट मोड आदि |

दोस्तों अगर आप इस एप्प से अपने खेत का नाप ले रहे है तो आपको अपने मोबाइल की जीपीएस लोकेशन को ओन करना है | फिर आप को एप्प में दिख रहे अपने खेत को सेलेक्ट करना है | फिर आप आप को इस के एरिया को कैलकुलेट करना है |

दोस्तों यह एप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी | इस एप्प को लाखो लोगो ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है, और इस एप्प को 4 star की रेटिंग भी दी है | आपको भी इस एप्प को जरूर डाउनलोड करना चाहिए |

Download

ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु25T+
ऐप डाउनलोड50L+

3.Distance And Area Measurement

दोस्तों यह एप्प भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा | अगर आप गूगल में Khet Napne Wala Apps सर्च करकर हमारे इस आर्टिकल पर आये है, तो हम आपको खेत नापने के लिए इस एप्प का पर्योग करने का कहेंगे | यह आप आपके खेत को एक दम सही कैलकुलेट करता है | बस आप को जीपीएस को ओन करना है और अपने खेत को सेलेक्ट करना है |

Download

4.Area Calculator For Land 

Area Calculator For Land इस आप का इस्तेमाल आप अपने खेत नापने के लिए कर सकते है | दोस्तों यह एप्प आपको आपकी जमीन के पेरेमीटर , डिस्टेंस , एरिया को नाप सकते है | आप इस एप्प में अपने खेत के एरिया को सेलेक्ट करे | यह एप्प आपको इस दम सही एरिया बताता है , और यह एप्प फ़ास्ट भी है | जिस से आपका काम कुछ मिनटों में हो जायेगा |

दोस्तों यह एप्प आपको गूगल में फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएगी | इस एप्प को लाखो लोगो ने डाउनलोड किया है | आप को भी एक बार try जरूर करना चाहिए

Download

5. Map AR App Se Mobile Se Jamin Napna

दोस्तों आप इस एप्प की मदद से भी अपने मोबाइल से जमीन को नाप सकते है | आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन और इन्टरनेट डाटा होना जरूरी है | यह एप्प में आपको जिस एरिया को आप Mobile Se Jamin Napna चाहते है , बस उस जगह को आप सेलेक्ट करना है , और फिर यह एप्प आप को उस जगह की सारी जानकारी आप के सामने दिखा देती है | दोस्तों एस एप्प को भी लाखो लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है | आपको भी एक बार जरूर डाउनलोड करना चाहिए |

Download

6.Area Calculator By Testskill 

यह आप भी आपको बिलकुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से मिल जायेगा | इस एप्प में आपको अपने एरिया को सेलेक्ट करना है और फिर यह एप्प आपको उस जगह का पूरा नाप आपके मोबाइल की स्क्रीन में दिखा देगा | दोस्तों इस एप्प में एक और ख़ास फीचर है , अगर आप ने अपने मोबाइल से जमीन नाप लिया है तो आप उस नाप को अपने मोबाइल में सेव भी रख सकते है |

Download

7.AreaCalc – GPS Area Calculator

आप इस एप्प की मदद से   Sq. Feet, Sq. Meter, Hectare, Acre, और Guntha में एरिया को कैलकुलेट कर सकते है | इस एप्प में आपको जिस जगह को नापना चाहते है इस एरिया को चुनना है | दोस्तों यह एप्प किसानो के लिए ही बनाई गयी है | जिस से किसान अपनी जमीन को आसानी से नाप सकते है | इस एप्प को use करना बहुत ही आसान है | यह एप्प भी आपको बिलकुल फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाती है |

Download

8. Area Measures GPS Gland Measure

अगर आप अपने मोबाइल में Khet Napne Wala Apps डाउनलोड करना चाहते है तो यह एप्प आपके बहुत ही काम आ सकती है | अगर आप अपनी किसी खाली पड़ी जमीन को नापना चाहते है या फिर आप अपने घर को नापना चाहते है तो यह एप्प आपके बहुत काम आ सकती है | इस एप्प से अगर आप किसी भी जमीन को नापते है तो आप उस नाप की एक पीडीऍफ़ फाइल बनाकर आपने मोबाइल में भी सेव कर सकते है |

Download

9. Easy Area: Land Area Measure

दोस्तों आप को इस एप्प का नाम देखकर ही पता चल गया होगा की इस एप्प का क्या काम है | दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से किसी भी जमीन को नापना चाहते है तो आप को इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है | इस एप्प में आप आपको अपनी उस जगह को सेलेक्ट करना है और अगर आप को अछे से नही दिख रही तो आप Zoom IN और zoom Out भी कर सकते है | यह एप्प भी आपको दूसरी एप्प की तरह फ्री में डाउनलोड कर सकते है |

Download

10. Land Measurement App – Jareeb

दोस्तों आपको इस एप्प का नाम पढ़कर ही एक आईडिया लग गया होगा की यह एप्प का क्या काम है | अगर आप जमीन नापने का यंत्र को ढूंढ रहे है तो में तो यह कहता हूँ की आपको इस एप्प को एक बार जरूर डाउनलोड करना चाहिए , क्यूंकि इस एप्प से आप अपने खेत में चलकर अपनी जमीन को नाप सकते है |

इस एप्प को आप अपने मोबाइल में ओपन करना है और फिर आपको अपने खेत की चारो और चलना है | जिस से यह एप्प आपके पुरे खेत को नाप लेता है और आप को पूरा सही कैलकुलेट करकर दे देता है | इस एप्प से आप जितना चाहो उतने ही एरिया का नाप ले सकते है |

यह एप्प भी बिलकुल फ्री है और आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है | यह Khet Napne Wala Apps खास तौर पर उन्ह लोगो के लिए बनाया है जो की अपने खेत में चलकर अपने खेत को नापना चाहते है |

Download

Bina Net Ke Game Download 2023

 Jio Phone Me Tik Tok Kaise Download Kare In Hindi

( फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2023 ) Bulbulnepal IPL 2022

{ देखे फ्री में 2023 } www.alokzone.in ipl match अपने मोबाइल से घर बेठे कैसे देखे ?

Poster Kaise Banaye Mobile Se

Youtube Thumbnail Kaise Banaye

doraemon android game by technical studio apk download

2 मिनट में मोबाइल से लोन ले | Mobile Se Loan Kaise Le

आज हमने क्या सीखा – दोस्तों आज हमने आपको हमने ( Amazing Top 10 Apps ) Khet Napne Wala Apps के बारे में बताया है | जिस से आप अपनी जमीन को अपने मोबाइल से हमारी बाताई हुई एप्प से नाप सकते है | अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी जरूर शेयर करना | जिस से आप के चाहने वाले भी अपनी जमीन को अपने मोबाइल से आसानी से नाप सके |