Chota Business Ideas In Hindi – दोस्तों आज हम आपको छोटा बिज़नस आइडियाज हिंदी में बताने वाले है | आप कही के भी रहने वाले हो चाहे आप अपने गाँवों में रहते है या फिर अपने शहर में रहने वाले हो | हमारे बताये हए Chota Business Ideas In Hindi से आप को एक अच्छा आईडिया हो जायेगा की आप को इस तरह का ( Small Business Ideas In Hindi ) छोटा बिज़नस करना चाहिए|

दोस्तों आज के समय में पैसे की जरूरत तो सबकी रहती है | चाहे वो गरीब हो या फिर वो अमीर हो सबको पैसा कमाना है | अगर आप को छोटा ( Chota Business Ideas In Hindi ) करना है और आप को कुछ समझ नहीं आ रहा की आप किस तरह का (Successful & Profitable Business) करना चाहिए , तो हमने आपके लिए दिन रात सर्च करकर कुछ ऐसे Chota Business Ideas In Hindi में लेकर आये है जिस से आपको Successful & Profit होगा |
दोस्तों आपको सुनने में लग रहा होगा की यह छोटा बिज़नस है, और इस में आपको किसी तरह का लाभ नहीं होगा तो यह आपकी गलतफ़हमी है | दोस्तों कोई भी काम छोटा नहीं होता | अगर आप को हमारे बताये गये किसी एक काम को मन लगा कर करोगे तो आपको 100% लाभ होगा और आप का बिसनेस आगे बढेगा |
अगर आप Low Investment Successful Small Business करना चाहते है तो हमने आपको निचे सबसे बढ़िया Small Business Ideas In Hindi में बताया है | आपको यह जरूर एक बार करके देखना चाहिए | क्यूंकि दोस्तों किस्मत बदलने में समय नहीं लगता है | क्या पता कल को आपका ये ही Chota Business किसी बड़े बिज़नस में तब्दील हो जाये |
दोस्तों एक बात हम आपको बता रहे है की किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपको यह देखना है की आपको इस काम में इंटरेस्ट है या नहीं | अगर आप कोई ऐसा काम चुन लो जिस में आपको कोई इंटरेस्ट नहीं है और आप एक बार हमारे आर्टिकल Chota Business Ideas In Hindi में पढ़ कर अपना बिज़नस को चालू कर दो और उस पर कभी काम किया कभी नही किया तो वो आपका बिज़नस नहीं चलने वाला |
Chota Business Ideas In Hindi में |
#1 Blogging Business ( ब्लॉग का बिज़नस )

दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग Blogging Business करकर पैसे कमा रहे है | अगर आपको Blogging के बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है | दोस्तों ब्लोगिंग का मतलब होता है की जो गूगल पर आप अपनी जानकारी के लिए कुछ भी सर्च करते है , और आपको गूगल वेबसाइट शो करवाता है | जो आपको आर्टिकल दिखाई देते है जैसे की हमने यह लिखा है Chota Business Ideas In Hindi तो यह होता है ब्लॉग बिज़नस |
दोस्तों इस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन और होस्टिंग को खरीदना होता है | दोस्तों अगर आप के पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप को होस्टिंग 2k मिल जाएगी और साथ में आपको डोमेन भी मिल जायेगा |
दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए | अगर आप के पास लैपटॉप नहीं है तो फिर एक एंड्राइड फ़ोन होना जरूरी है | जिस से आप ब्लॉग्गिंग कर सके | दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम करना चाहते है तो आप कर सकते है | अगर आप इस को फुल टाइम करना चाहते है तो यह भी आप कर सकते है | लेकिन हमारी बात माने अगर आपके घर का सारा खर्चा आप के उपर निर्भर है |
तो हमारी सलाह है की आप ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम करे और साथ में कुछ और नौकरी कर सकते है | लेकिन जब आप की वेबसाइट गूगल में रैंक होने लगेगी तो आप फिर चाहे अपनी नौकरी को छोड़ सकते है | लेकिन यह आपके उपर निर्भर है दोस्तों |
Blogging Business करने के लिए कुछ खास बाते
- अच्छा सा डोमेन नाम और होस्टिंग को चुनना है होगा | जिस पर आपकी वेबसाइट कनेक्ट होगी |
- सबसे पहले आपको यह पता करना है की आप किस Niche पर काम कर सकते है |
- जब आपने उस niche को Find कर लिए तो फिर आपको Low Value Keyword पर काम करना है | जिस से आपका ब्लोग्ग गूगल में जल्दी से रैंक होने लगे |
- वैसे तो आपको फ्री में थीम मिल जायेगे, लेकिन अगर आप के पास थोडा और बजट है तो आप थीम को खरीद सकते है | जिस से आपकी वेबसाइट की लुक अच्छी दिखेगी |
- अब आपको हर रोज एक आर्टिकल लिखना है | इस के बाद आप पैसे कमा सकते है |
2 YouTube Channel ( यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए )
दोस्तों यह Chota Business Ideas In Hindi एक बहुत अच्छा आईडिया है | अगर आप कोई भी पैसा नहीं लगाना चाहते तो आपको YouTube पर एक चैनल क्रिएट करना है | दोस्तों एक के लिए आपको किसी कंप्यूटर की जरूरत भी नही पड़ती , बस सिर्फ आपको एक एंड्राइड मोबाइल की जरूत है | यह Lockdown Business Ideas में से एक था | जो की लोगो ने इस आईडिया से बहुत पैसे कमाए है |
- इस के लिए आपको आपको सबसे पहले एक catagory को सेलेक्ट करना है | जिस में आप को काम करना अच्छा लगे |
- फिर आप को एक youtube पर चैनल को क्रिएट ककरना है |
- अब आप ने जिस catagory को चुना है उसके विडियो बनाकर youtube पर डालनी है |
- जब आपके 1000 Subsriber के साथ 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो गया तो फिर आप गूगल adsense के साथ जोडकर पैसे कमा सकते है |
3 Nursery School (नर्सरी विद्यालय खोलकर पैसे कमाए )
Chota Business Ideas In Hindi की लिस्ट में Nursery School को खोलकर पैसे कमा सकते है | इस के लिए आपको स्टेट बोर्ड या CBSC बोर्ड के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करकर एक नर्सरी विद्यालय को ओपन कर सकते है | दोस्तों वैसे हम आपको बता दे की आप नर्सरी विद्यालय को ओपन करने के लिए कुछ टीचर और 50 बचों को दाखिला देना होगा |
अगर आप Nursery School क ओपन करकर सिर्फ पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको बता दे की आप को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए क्यूंकि देश के युवा के फ्यूचर के साथ आप ऐसे खिलवाड़ नहीं कर सकते है |
4 Medical Store ( गाँवो में दवाई की दुकान खोलकर पैसे कमाए )
दोस्तों यह Chota Business Ideas In Hindi की लिस्ट में एक बहुत ही जबरदस्त बिज़नस आईडिया है | अगर आप के पास मेडिकल फील्ड की कोई भी डिग्री है या आपको मेडिकल का फुल एक्सपीरियंस है तो आप गाँवो में मेडिकल स्टोर को ओपन करकर पैसे कमा सकते है | दोस्तों आपको यह बिसनेस तब खोलना है जब आपको मेडिकल दवाई के बारे में पूरी तरह से जानकारी हो |
अगर आप के पास मेडिकल की कोई भी डिग्री या कोई भी जानकारी नहीं है तो आपको पहले कोई मेडिकल डिग्री प्राप्त करनी होगी और साथ में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए | दोस्तों Chota Business Ideas एक बहुत ही अच्छा आईडिया है |
5 गोलगप्पे की दुकान लगाकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप को खाना बनाने का शोंक है तो हम आपके लिए Chota Business Ideas In Hindi में एक और बढ़िया बिज़नस आईडिया लेकर आये है | दोस्तों आप ने बाजार में या कही भी देखा होगा की गोलगप्पे की स्टाल के पास बहुत ज्यादा भीड़ लगी रहती है | दोस्तों यह Small Business Ideas है , अगर आप करना चाहते है तो आपका खर्चा सिर्फ 2000 रूपये आएगा |
दोस्तों आपको इस काम को करने के लिए कुछ नहीं करना है बस आप के पास के स्टाल होनी चाहिए और आपको गोलगप्पे बनाने आते हो अगर आप नहीं बना सकते तो आप किसी और को गोलगप्पे बनाने के लिए रख सकते है या फिर आप किसी के साथ मिलकर काम कर सकते है | दोस्तों इस काम में आपका खर्चा कम आता है लेकिन आप को प्रॉफिट काई गुना जायदा होता है |
6 Coaching Center (कोचिंग सैंटर से पैसे कमाए ) Chota Business Ideas In Hindi
आप को तो पता है की आगे आने वाले समय में पढाई का जिंदगी में कितना एहम रोल होगा | दोस्तों आने वाले समय में हर कोई पढाई करना चाहता है | अगर आपको पढाने का शोंक है तो आप Coaching Center खोल सकते है | दोस्तों इसके लिए आप के पास डिग्री होनी चाहिए , और आप जिस सब्जेक्ट में बचो को पढ़ाना चाहते है उस का सपूर्ण ज्ञान होना चाहिए |
दोस्तों कुछ लोगो के पास Coaching Center में दाखिला लेने के लिए पैसे नहीं होते लेकिन वो पढना चाहते है , तो आप ऑनलाइन youtube की मदद से बचो को पढ़ा सकते है , और इस में आपका कोई भी खर्चा नहीं आयेगा |
7 Kulhad Tea (कुल्हड़ वाली चाय का बिज़नस करें )
दोस्तों आप ने MBA चाय वाला का नाम सुना ही होगा जो की कुल्हड़ चाय बनाता है | दोस्तों उस आदमी ने एक छोटे (Chota Business Ideas In Hindi ) बिज़नस को करोड़ो का बिज़नस बना दिया है | अगर आप छोटा बिज़नस करना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट स्टार्टअप है | दोस्तों अगर आप को नहीं पता की कुल्हड़ चाय क्या होती है तो हम आपको बताते है |
यह एक मिटटी के बर्तन में बनाई जाती है ,दोस्तों इस चाय को जब मिट्टी के बर्तन में डालते है तो इस चाय का स्वाद मिट्टी की तरह हो जाता है जो की पीने में बहुत ही स्वाधिष्ट होती है | आपको एक बार जरूर यह चाय पीनी चाहिए | अगर आप यह छोटा बिज़नस करना चाहते है तो हमने आपको निचे अछे से बताया है की आपको इस के लिए क्या क्या करना होगा |
- दोस्तों कुल्हड़ चाय की कीमत को कम रखना तांकि हर कोई इस चाय का स्वाद ले सके |
- दूकान बनाने के लिए आपको एक अच्छी सी जगह को चुनना होगा जो की वातावरण के अनुकूल हो |
- दोस्तों अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप बांस की दूकान बना सकते है जिस को आप थोड़ी मोटी डेकोरेशन करकर बढ़िया बना सकते है |
- आप ठेला भी लगा सकते है यह आप की मर्जी है |
- आप यह चाय का बिज़नस वहा पर करे यहाँ पर जायदा लोग की भीड़ लगी रहे |
Kulhad Tea (कुल्हड़ वाली चाय का बिज़नस किस जगह पर करें ) Chota Business Ideas In Hindi
- यहाँ पर बस अड्डा हो आप वहा कर सकते है |
- आप रेलवे स्टेशन के पास लगा सकते है |
- आप स्कूल या कॉलेज के सामने लगा सकते है |
- मैं बाजार में लगा सकते है |
8 Special Food Corner | Chota Business Ideas In Hindi
दोस्तों यह Chota Business Ideas In Hindi की लिस्ट में एक और जबरदस्त Small बिज़नस आईडिया है | अगर आप को खाना बनाने के शोंक है तो यह आईडिया सिर्फ आपके लिए है | आप ऐसे कर सकते है की बाजार में रेहड़ी लगाकर कोई खास तरह का खाना बनाकर बिज़नस कर सकते है जैसे की –
- नूडल बर्गर
- समोसा बनाना
- चिकन बनाना
- सकरकंदी बनाना
- दही भल्ला बनाना
दोस्तों आप इस में से किसी भी एक को चुनकर अपना Chota Business कर सकते है | इस के लिए आपको जायदा पैसे भी नहीं चाहिए , लेकिन आपको यह बिज़नस किसी अच्छी जगह पर करना है यहाँ पर ज्यादा लोगो का आना जाना हो और आप यह छोटा बिज़नस जल्दी से ग्रो हो जाये |
15 Amazing Wholesale Business Ideas In Tamil Don’t Miss It 2023
( एक मिनट में पैसे निकाले 2023 ) Hago App Se Paise Kaise Nikale
( जीते दो हजार आज ही 2023) KBC Jackpot Question Today Time
9 Mobile Repair Shop (मोबाइल Repair की दुकान करकर कमाए हजारो पैसे )
दोस्तों आज के समय में हर एक विय्क्ति के पास मोबाइल फ़ोन है | मुझे नही लगता की कोई ऐसा होगा जिसके पास मोबाइल फ़ोन न हो | आपको इस मौके का पूरा फयदा उठाना चाहिए | अगर आप को मोबाइल की रिपेयर करनी आती है तो आपको मोबाइल Repair शॉप खोल सकते है | अगर किसी का मोबाइल खराब हो जाता है तो वो नया फ़ोन नही लेता क्यूंकि वो उस फोन को ठीक करवाना सही समझता है |
अगर आपको मोबाइल Repair करना आता है तो आपको इस काम के लिए देरी नही करनी चाहिए | यह बिज़नस ( Chota Business Ideas In Hindi ) आप छोटे लेवल पर भी कर सकते है जैसे की पहले आप अपने गाँवो में कर सकते है | फिर जब आप के पास पैसे आ जाये तो आप अच्छी जगह पर दूकान लेकर इस Small business को बड़ा बना सकते है |
10 Mobile Phone Buy And Sell Business | Chota Business Idea In Hindi
Small Business Ideas In Hindi में एक और छोटा और Successful & Profitable Business लेकर आये है | अगर आप को मोबाइल फ़ोन रिपेयर करना नही आता तो आप नये और पुराने मोबाइल को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | इस के लिए आपको किसी तरह की कोई मोबाइल रिपेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | बस आपको एक शॉप रेंट पर लेनी है, और कुछ नये मोबाइल और पुराने मोबाइल लेकर अपनी शॉप पर रखने है |
दोस्तों इस में आपको कुछ पैसा लगाना पड़ सकता है, लेकिन यह बिज़नस बहुत ही Successful & Profitable Business है आपको इस बिज़नस में 100% Successful मिलेगी |बस आपको वो फ़ोन सेलेक्ट करने है जो आज कल मार्किट में ज्यादा बिकते हो , और आप ग्राहकों को ज्यादा रेट न लगाये तांकि आप के पास हर विय्क्ति मोबाइल खरीदने आये |
11 AutoMobile Parts Sell ( ऑटोमोबाइल Repair की शॉप )
आपको तो पता है की आज के समय में हर विय्क्ति के पास दो दो बाइक है और कार है, और हर रोज हजारो बाइक और कार खराब होती रहती है | इस दुरान जब वो किसी बाइक ,कार मकैनिक के पास जाते है तो वो आपको जो आपके बाइक, कार का पार्ट खराब हो जाता है उसको खरीदने के लिए कहता है तो फिर आप AutoMobile Parts लेने के लिए शॉप पर जाते है और वहा से पार्ट्स लेकर आते है |
दोस्तों अगर आप इस तरह का काम करना चाहते है तो आप बेफिक्र होकर यह ( Chota Business Ideas In Hindi ) बिज़नस कर सकते है | इस के लिए आपको एक उस मार्किट में शॉप खोलनी है यहाँ पर बाइक, कार को रिपेयर किया जाता है |
12 Chota Business Ideas In Hindi | Tent House Business ( टेंट हाउस का बिजनेस )
दोस्तों यह Chota Business Ideas In Hindi में Tent House Business भी एक अच्छा खासा बिज़नस है | कभी न कभी आपके घर या आपके पड़ोस में किसी का फंक्शन देखा होगा , और आपको पता है की किसी भी फंक्शन में Tent House की जरूरत पड़ती है | यह एक सदबहार small business है | दोस्तों आप भी यह छोटा बिज़नस कर सकते है | इस के लिए आपको दो आदमियों की जरूरत है जो की टेंट के समान को फिट करेंगे | आप इस छोटे बिज़नस के जरिये महीने का 15,000 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है |
इस बिज़नस में आपको कुझ नहीं करना है सिर्फ आपको टेंट का समान को विवाह , या किसी भी फंक्शन पर कराए पर देना होता है | जिस में आपके सिर्फ एक बार ही पैसे लगेगे और आप इस काम से हमेशा के लिए पैसा कमा सकते है |
13 Clothing Store ( कपडे की दूकान का Chota Business Ideas In Hindi )
दोस्तों Chota Business Ideas In Hindi कपडे की दूकान का small business in hindi में कर सकते है सकते है | दोस्तों आज कल हर को कपड़े पहनने का बहुत शोंक होता है | देखा जाए तो चाहे वो गरीब हो या अमीर सबको अपने बदन को ढकने के लिए कपड़ो की जरूरत पड़ती है | अगर आप के गाँवो में कपड़े की दूकान नही है तो आप को यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए | दोस्तों वैसे तो आज कल ऑनलाइन भी कपडे को लोग खरीदते है , लेकिन कुछ लोग कपड़ो की दुकान पर खुद जाकर अपने हाथ से पकड़ा देखकर लेते है |
आप ने देखा ही होगा की कपड़े की आज कल कितनी मार्किट है , अगर आप छोटा बिज़नस का आईडिया को सर्च कर रहे है तो दोस्तों यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है | आप को कपडे की दूकान से भी काफी कमाई हो सकती है | आप कपडे को थोक में खरीद कर अच्छे मुनाफे में बेच सकते है | जिस से आपको अच्छी कमाई हो सकती है |
आपको इस काम में पहले कुछ पैसे लगाने होंगे वो इस लिए की आपको पहले कपडे खरीदने होंगे , और एक दूकान को किराये के लिए लेना होगा | हो सके तो आप दूकान किसी अच्छी मार्किट में किराये पर ले |
कपडे की दूकान का Chota Business Ideas के बारे में कुछ खास बाते
- आपको अच्छी quality के कपड़े खरीदने होंगे
- कम रेट में कपड़े को बेचना होगा , जिस से आपको भी फयादा हो और सामने वाले को फायदा हो |
- यहाँ लोग ज्यादा हो वहा पर दूकान को किराये पर ले |
- पुर्ष और इस्त्री दोनों के कपड़े को बेचे |
14 Vegetable Business ( सब्जी का बिज़नस ) | Chota Business Ideas In Hindi
Chota Business Ideas In Hindi – सब्जी का बिज़नस भी दोस्तों हर मौसम का बिज़नस है | अगर आप के पास जमीन है तो आप अपने खेत में सब्जी लगाकर मार्किट में बेच सकते है | अगर आप के पास जमीन नहीं है तो आप सीधा सब्जी मंडी से सब्जी को खरीद कर लोगो तक पहुचाकर सब्जी को बेच सकते है | सबसे पहले आप इस बिसनेस को छोटे लेवल पर करे , लेकिन जब आपको पता चल जाये की हमारा सब्जी का काम और बढ़ सकता है तो आप इस काम को और आगे लिजा सकते है |
अगर आप इस को पार्ट टाइम करना चाहते है तो आप शाम को 3 से लेकर 6 बजे तक कर सकते है | दोस्तों आप दिन में 3 से 4 घंटे काम करकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है और इसके साथ आप और भी काम कर सकते है |
15 Electronic Store ( इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का Small बिज़नस ) Chota Business Ideas In Hindi
दोस्तों आज कल टेक्नोलॉजी दिन ब दिन बढती जा रही है , और यह और भी आगे बढती रहेगी | आज कल हर घर में टीवी , फ्रिज , AC का पर्योग होता है | अगर आप इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का छोटा बिज़नस करना चाहते है तो आप को इस में भी अच्छी कमाई हो सकती है | इस के लिए आपको पहले कुछ पैसे लगाने होंगे | जिस से आप को पहले इलेक्ट्रॉनिक का समान लेना पड़ेगा | दोस्तों इस काम में आपको पहले कुझ ज्यादा लाभ नहीं होगा , लेकिन जब आपकी मार्किट बन जाएगी तो आप एक महीने का 50,000 से लेकर 2 लाख तक कमा सकते है |
इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में क्या क्या बेच सकते है
- टीवी
- फ्रिज
- AC
- कूलर
- माइक्रोवेव
- LCD
अंतिम शब्द – दोस्तों आपको Chota Business Ideas In Hindi यह जानकारी कैसी लगी अगर आप को अच्छी लगी तो आप इस में से किसी भी Chota Business Ideas को चुन कर अपना बिज़नस चला सकते है | दोस्तों इस में आपको कुछ पैसो का इन्वेस्ट करना होगा | अगर आप फ्री में ( Chota Business Ideas In Hindi ) Small Business करना चाहते है तो हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है | दोस्तों कोई भी काम छोटा नहीं होता , लेकिन हमे ऐसा लगता है की अगर कोई काम छोटा होता है तो उसको बड़ा भी हम ही कर सकते है |
आपको हमारे बाताये हुए Chota Business Ideas In Hindi के बारे में अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमे निचे कमेंट कर सकते है | दोस्तों हम आपके लिए कुछ और Chota Business Ideas In Hindi में लेकर आयेगे जो आप को अच्छी खासी कमाई दे और आप को ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े | आज का यह ब्लोग पढने के लिए आपका शुक्रिया |